loTanaa meaning in hindi

लोटना

लोटना के अर्थ :

लोटना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; क्रिया, अकर्मक क्रिया

  • भूमि या किसी आधार पर चित्त या पट होते हुए इधर-उधर होना

    उदाहरण
    . अपनी ज़िद्द पूरी कराने के लिए बच्चे अक़सर ज़मीन पर लोटते हैं ।

  • लुढ़कना
  • छटपटाना
  • भूमि पर या किसी ऐसे ही आधार के सहारे, उसे स्पर्श करते हुए, ऊपर नीचे होते हुए किसी का एक स्थान से दुसरे स्थान की ओर जाना या गमन करना , सीधे और उलटे लेटते हुए किसी ओर को जाना

    उदाहरण
    . परी क्या भुँइ लोटै कहँ रे जीव बिनु भीव । को उठाय बैठारै वाज पियारे जीव । . काम नारि अति लोटत फिरै । कंत कंत कहि छति भुज भरे ।

  • उलटे-पुलटे होते रहना।
  • लुढ़कना

    उदाहरण
    . जानहुँ लोटहिं चढ़े भुअंगा । बेधी बार मलय गिरि अंगा ।

  • कष्ट से करवट बदलना , तड़पना , क्रि॰ प्र॰—जाना
  • विश्राम करना , लेटना
  • मुग्ध देखि प्रभु बोलन भये , —रघुनाथ (शब्द॰)

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दाक्षिण्य, सौजन्य, शिष्टता, शालीनता
  • लोटने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . बच्चों को मिट्टी में लोटना अच्छा लगता है ।


हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • क्रोध, जिद, दुःख, शोक आदि के कारण उक्त प्रकार से पड़कर इधर-उधर होना। मुहा०-लोट जाना = (क) अचानक मर जाना या मृतप्राय हो जाना। (ख) दिवालिया हो जाना। (किसी बात) पर लोटना = जिद करना। हठ करना।

लोटना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लोटना से संबंधित मुहावरे

लोटना के अँग्रेज़ी अर्थ

verb, Intransitive verb

  • to roll, to wallow, to welter
  • to toss

लोटना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा