लोथ

लोथ के अर्थ :

लोथ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिर कटा शरीर. 2. शव, लाश

लोथ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी प्राणी का मृत शरीर , लाश , शव

    उदाहरण
    . भूषन बखानै भूरि भूतन मैं टाँगे चंद्रायतन लोथैं लटकत हैं । . लोथिन्ह तें लहु के प्रवाह चले जहाँ, तहाँ मानहु गिरिन गेरु झरना झरत हैं । . गृव शृगाल कूकर आपस में लड़ लड़ लोये खैंच खैंच लाते । . तब कंस की लोथ को घसीट जमुना तीर आए ।

लोथ से संबंधित मुहावरे

लोथ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निश्प्राण, असमर्थ

लोथ के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाश, शव, मृत शरीर,

लोथ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • भारी, निष्क्रिय

लोथ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घावों से भरी मृत देह

लोथ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • शव, मुर्दा; शरीर का संवेदन शून्य अंग

विशेषण

  • संवेदन शून्य, शववत्

लोथ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बिनु हाथ-पएरक धड़
  • (लाक्ष) अकार्यक भारस्वरूप लोक

विशेषण

  • बहुत भारी

Noun

  • carcass, body shorn of limbs.
  • burden some lazy man.

Adjective

  • heavy.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा