lubhaanaa meaning in hindi

लुभाना

  • स्रोत - हिंदी

लुभाना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • लुब्ध होना, अत्यंत रागयुक्त होना, मोहित होना, आकर्षित होना, रीझना

    उदाहरण
    . कूबरी के कौन गुन पै पहे कान्ह लुभाइ ।

  • लालसा करना, लालच में पड़ना
  • तन मन की सुध झूलना, मोह में पड़ना, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • उक्त अवस्था के कारण तन-मन की सुध भूलना, मोह में पड़ना
  • कुछ या किसी को पाने के लिए लोभ से युक्त होना, लालच या लालसा में पड़ना

सकर्मक क्रिया

  • मोहित करना; रिझाना
  • लुब्ध करना, अत्यंत रागयुक्त करना, अपने ऊपर गहरा प्रेम उत्पन्न कराना, मोहित करना, रिझाना
  • प्राप्त करने की गहरी चाह उत्पन्न करना, ललचाना, जैसे,—उसकी कारीगरी ने हमें लुभा लिया
  • मन में अपने प्रति चाह उत्पन्न करना; ललचाना
  • बहकाना
  • सुध बुध भुलाना, — भ्रांत करना, मोह में डालना

    उदाहरण
    . सूर हरि की प्रबल माया देति मोहिं लुभाय ।

अन्य भारतीय भाषाओं में लुभाना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

लुभाउणा - ਲੁਭਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

लोभावुं - લોભાવું

ललचावुं - લલચાવું

उर्दू अर्थ :

ललचाना - للچانا

कोंकणी अर्थ :

आकृष्ट जावप

लुभाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा