लुगाई

लुगाई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लुगाई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • स्त्री, पत्नो; नारी

    उदाहरण
    . जाके लिये घर बाहर हूँ मतिराम रहे हँसि लोग लुगाई ।

लुगाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a woman
  • wife

लुगाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्री, औरत

    उदाहरण
    . लगलगा बातनि अलग लग लगी आवै लोगन की लंग ज्यों लुगाइन की लागरी । . औध तजी मग वास के रूष ज्यों पंथ के साथ ज्यों लोग लुगाई ।

  • पत्नी, जोरू

लुगाई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लुगाई के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्री, पत्नी

लुगाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • औरत, पत्नी

लुगाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • महिला, स्त्री, पत्नि, लुगाई

लुगाई के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्री;

    उदाहरण
    . दुल्हा देखे लोग-लुगाई सभे आइल बा।

Noun, Feminine

  • woman.

लुगाई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • स्त्री, पत्नी, मेहरारू

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा