लुगदी

लुगदी के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

लुगदी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गीली वस्तु का पिंड, लोंदा; लकड़ी, बाँस आदि का गीला लोंदा जिससे कागज आदि बनता है; कवाब बनाने हेतु कटा हुआ मांस

लुगदी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • pulp

लुगदी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गीली वस्तु (जैसे,—कीचड़, सना हुआ आटा) का पिंडा या गोला, छोटा लोंदा, जैसे,—भाँग की लुगदी

लुगदी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गीली वस्तु या मिट्टी का गोला, कुम्हार का चाक पर रखने वाल गीली मिट्टी का गोल

लुगदी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु को गीला करने के बाद कूट या पीस कर बनाया हुआ पदार्थ, गूदा

Noun, Feminine

  • pulp.

लुगदी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा