लुंड

लुंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लुंड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चोर

    उदाहरण
    . पुलिस ने देर तक खोजने के बाद लुंड को आख़िरकार पकड़ ही लिया।

  • बिना सिर का धड़, कबंध, रुंड

    उदाहरण
    . लुंड-मुंड बिनु चल्यो प्रचंडा। तब प्रभु काटि किए युग खंडा।

लुंड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लुंड के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

लुंड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a torso
  • round rolled packet

लुंड के गढ़वाली अर्थ

  • बदमाश, बेईमान

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • मूर्ख, बेवकूफ; लुच्चा, लफंगा; भ्रष्ट, बेइमान

विशेषण, पुल्लिंग

  • आवारा (व्यक्ति)
  • wicked, dishonest.

Noun, Adjective, Masculine

  • stupid, foolish; low, mean; corrupt.

Adjective, Masculine

  • loafer.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा