lungii meaning in english
लुंगी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a sarong, a strip of cloth tucked round the waist
लुंगी के हिंदी अर्थ
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक बड़ी चिड़िया
विशेष
. यह हिमालय के जंगलों में, कुमाऊँ से लेकर नैपाल और भूटान तक, तालों के किनारे पाई जाती है । इसकी लंबाई सवा या डेढ़ हाथ क लगभग और आकृति मोर की सी होती है । इसका अगला भाग काला और लाल होता है । सफेद चित्तियाँ भी होती हैं । चोंच भूरे रंग की होती है । जाड़े के दिनों में यह मैदान में उतर आते हैं और कीड़े मकोड़े खाकर रहती है । कुत्तों की सहायता से लोग इसका शिकार करते हैं । -
धोती के स्थान पर कमर में लपेटने का छोटा टुकड़ा , तहमत
विशेष
. इस देश में मुसलमाल, मदरासी और बरमी लोग इस प्रकार कमर में कपड़ा लपेटते हैं, जिसमें पीछे लाँग नहीं बाँधी जाती । - कपड़े का टुकड़े जो प्रायः खारुए का होता है और जो हजामत बनाते समय नाई इसलिये पैर पर आगे डाल देता है जिसमें बाल उसी पर गिरें
- लाल रंग का एक मोटा कपड़ा , खारुवा
लुंगी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलुंगी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- टखनों तक लटकती हुई कमर में बाँधी जाने वाली छोटी धोती या बड़ा अँगोछा, तहमत. लँगड़ा
लुंगी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटी धोती, तहमत |
Noun, Feminine
- cloth worn, wrapped by men & women round the waist and falling to the ankles.
लुंगी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वस्त्र विशेष पुरूषों के पहिनने का परिधान
लुंगी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- कमर में लपेटने का वस्त्र-खंड
लुंगी के मैथिली अर्थ
लुङ्गी
संज्ञा
- घघरा-सन पुरुषक पहिरन
Noun
- loin cloth of men wrapped round the lower limbs. cf लुआ, नूआ, लूगा।
लुंगी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा