luuTnaa meaning in angika
लूटना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- छीनना, जबरस्ती, या धोखे से किसी का धन हर लेना
लूटना के अँग्रेज़ी अर्थ
verb, Transitive verb
- to plunder, to maraud, to pillage, to loot
लूटना के हिंदी अर्थ
क्रिया, सकर्मक क्रिया
-
बलात् अपहरण करना, ज़बरदस्ती छीनना, भय दिखाकर, मार-पीटकर या छीन झपटकर ले लेना
उदाहरण
. रास्ते में डाकुओं ने सारा माल लूट लिया। . चोर चख चोरिन चलाक चित चोरी भयो, लूटि गई लाज, कुल कानि को कटा भयो। . केशव फूलि नचैं भ्रकुटी, कटि लूटि नितंब लई बहु काली। . जानी न ऐसी चढा चढ़ी में केहि धौं कटि बीच ही लूटि लई सी। - बर्बाद करना, तबाह करना
-
धोखे से या अन्यायपूर्वक किसी का धन हरण करना, अनुचित रीति से किसी का माल लेना
उदाहरण
. आजकल बच्चों को दाखिला देने के लिए डोनेशन के नाम पर शिक्षण संस्थाएँ लूट रही हैं। . कचहरी में जाओ, तो अमले लूटते हैं। -
किसी से अत्यधिक ख़र्च कराना
उदाहरण
. सुनील को नई नौकरी मिलते ही उसके साथियों ने उसे दावत के नाम पर ख़ूब लूटा। -
बहुत अधिक मूल्य लेना, वाजिब से बहुत ज्यादा क़ीमत लेना, ठगना
उदाहरण
. वह दुकानदार ग्राहकों को ख़ूब लूटता है। -
मोहित करना, मुग्ध करना, वशीभूत करना, मन हाथ में करना
उदाहरण
. छूटी घुँघरारी लट, लूटी है बधूटी बट, टूटी चट लाज तेंन जूटी परी कहरैं। . एक नवयौवना की अदाओं ने हमें लूट लिया। -
भोग करना, भोगना
विशेष
. इस क्रिया का प्रयोग सुख या आनंद का भोग करने के अर्थ में भी सुख, आनंद, मौज़ आदि कुछ शब्दों के साथ होता है।उदाहरण
. सुख लूटना, आनंद लूटना।
लूटना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलूटना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलूटना से संबंधित मुहावरे
लूटना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा