माछी

माछी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

माछी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक उड़ने वाला छोटा कीड़ा जो प्रायः सब जगह पाया जाता है तथा खाने-पीने की चीजों पर बैठकर उनमें संक्रामक रोगों के कीटाणु फैलाता है, मक्खी

    उदाहरण
    . काँची रोटी कुचकुची परती माछी वार । फूहर वही सराहिए परसत टपकै लार । गिरधर (शब्द॰) । विशेष दे॰ 'मछिया' ।

  • मछली

माछी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मक्खी

माछी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मक्खी

माछी के गढ़वाली अर्थ

माछि, माछु, मछ, माछ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मछली

Noun, Masculine

  • fish.

माछी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मक्खी

माछी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मक्खी

माछी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मक्खी;

    उदाहरण
    . घाव पर माछी भिनभिनात बाड़ीसन।

Noun, Feminine

  • fly.

माछी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मक्षिका

Noun

  • house fly.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा