मादक

मादक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मादक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • intoxicating
  • bewitching, fascinating

मादक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • नशा उत्पन्न करने वाला, जिससे नशा हो, नशीला
  • आनंदप्रद, आनंददायक, हर्षप्रद
  • उत्तेजक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राचीन काल का एक प्रकार का अस्त्र जिसके विषय में यह प्रसिद्ध है कि उसके प्रयोग से शत्रु में प्रमाद उत्पन्न होता था
  • वह चीज़ जिसके खाने से नशा हो, नशा उत्पन्न करने वाला पदार्थ

    उदाहरण
    . अफ़ीम, भाँग, शराब आदि।

  • निद्राजनक औषधि
  • एक प्रकार का हिरन
  • दात्यूह पक्षी

मादक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मादक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नशा उत्पन्न करने वाला

मादक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • नशीला, नशा पैदा करने वाला

    उदाहरण
    . उ-लट लटकनि मनु मत्त मधुप गन मादक मधुहि पिए।

  • मोहने वाला; प्राचीन कालीन अस्त्र विशेष , जिस पर यह अस्त्र चलाया जाता है उसमें प्रमाद उत्पन्न हो जाता है ; हिरण विशेष

मादक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • निसाँ अननिहार
  • उत्तेजका

Adjective

  • intoxicant.
  • exciting.

अन्य भारतीय भाषाओं में मादक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

नशीला - ਨਸ਼ੀਲਾ

गुजराती अर्थ :

मादक - માદક

केफी - કેફી

उर्दू अर्थ :

नशा आवर - نشہ آور

कोंकणी अर्थ :

मादक

उन्माद हाडप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा