माद्दा

माद्दा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

माद्दा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • ingredient
  • element
  • essence
  • pith
  • root (in Grammar)
  • capability

माद्दा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह मूल तत्व जिससे कोई पदार्थ बना हो, वह जिससे कोई चीज़ बनी या बनाई जाती हो, घटक
  • शब्द की व्युत्पत्ति, शब्द का मूल
  • योग्यता, पात्रता, सामर्थ्य

    उदाहरण
    . आपमें यह बात समझने का माद्दा ही नहीं है।

  • विवेक, बोध, ज्ञान, समझ, तमीज़
  • जड़, मूल, बुनियाद
  • मवाद, पीव, पीप
  • अहमियत
  • अजैव या जड़ पदार्थ

माद्दा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योग्यता

माद्दा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुभवजन्य ज्ञान, अभ्यास

माद्दा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा