maadhury meaning in hindi
माधुर्य के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मधुर होने का भाव मधुरता
- सुंदरता , लावण्य
- मिठाई , मिठास , मीठापन
-
पांचाली रीति के अंतर्गत काव्य का एक गुण
विशेष
. इसके द्वारा चित्त बहुत ही प्रसन्न होता है । यह शृंगार, करुण और शांत रस में हो अधिक होता है । ऐसी रचना में प्राय़ ट, ठ, ड़, ढ, और ण नहीं रहते; क्योंकि इनसे माधुर्य का नाश होना माना जाता है । 'उपनागरिका' । वृत्ति में यह अधिकता से होता है । - सात्विक नायक का एक गुण , बिना किसा प्रकार के शृंगार आदि के ही नायक का सुंदर जान पड़ना
- वाक्य में एक से आधिक अर्थो का होना , वाक्य का श्लप
- श्रीकृष्ण के प्रति काता भाव , मधुरा या रागानुगा भक्ति
माधुर्य के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमाधुर्य के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- मिठास , मधुरता ; पांचाली रीति के अंतर्गत काव्य का गुण विशेष ; सात्विक नायक का गुण विशेष
माधुर्य के मैथिली अर्थ
- मधुरता
- रोचकता
- sweetness.
- grace
अन्य भारतीय भाषाओं में माधुर्य के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
मिठास - ਮਿਠਾਸ
मधुरता - ਮਧੁਰਤਾ
गुजराती अर्थ :
माधुर्य - માધુર્ય
मधुरता - મધુરતા
उर्दू अर्थ :
शीरीनी - شیرینی
तरन्नुम - ترنم
नग़्मगी - نغمگی
कोंकणी अर्थ :
मधुर
गोडी
माधुर्य
माधुर्य के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा