माघ

माघ के अर्थ :

माघ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the eleventh month of the year according to the Hindu calendar

माघ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुंद का फूल

    उदाहरण
    . मुसुकान कढ़हिं रद माघ से फाल्गुन सो जोधा महत ।

  • ग्यारहवाँ चांद्र मास जो पूस के बाद और फागुन से पहले पड़ता है

    उदाहरण
    . माघ मकर गत रवि जब होई । नीरथपतिहिं आव सब कोई ।

  • संस्कृत के एक प्रसिद्ध कवि का नाम
  • उपर्युक्त कवि का बनाया हुआ एक प्रसिद्ध काव्यग्रंथ जिसमें कृष्ण द्वारा शिशुपाल का वध वर्णन किया गया है

माघ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

माघ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

माघ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौष के बाद तथा फाल्गुन के पहिल के चन्द्रमास

माघ के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माघ का महीना

माघ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फाल्गुन से पहले का महीना

माघ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माघ का महीना, फाल्गुन के पहले का महीना

माघ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिशिर ऋतु का प्रथम मास, ग्यारहवां चन्द्र मास; संस्कृत के एक प्रसिद्ध कवि |

Noun, Masculine

  • the first month of winter season, eleventh month of Hindu calendar; name of a renowned Sanskrit poet.

माघ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • माघ मास

    उदाहरण
    . काहे को नेम धर्म व्रत कीन्ही, माघ मास जल शीत अन्हाई ।

  • ग्यारहवाँ चंद्रमास ; कुंदफूल ; संस्कृत के एक प्रसिद्ध कवि का नाम

माघ के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • पूस और फागुन के बीच का महीना, शीतकाल का अंतिम या दूसरा महीना

माघ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एगारहम मास

Noun

  • the 11th month; See TITL.

माघ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माघ, मास।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा