माघी

माघी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

माघी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माघ मास की पूर्णिमा तिथि जो मघा नक्षत्र से युक्त होती है

    विशेष
    . कहते हैं कि कलयुग का आरंभ इसी तिथि को हुआ था।

  • हिंदी पंचांग का ग्यारहवाँ मास (जनवरी, फरवरी)

विशेषण

  • माघ का, माघ संबंधी

    उदाहरण
    . माघी मिर्च।

  • माघ मास में पड़ने वाला

    उदाहरण
    . रमेश का जन्म माघी अमावस्या को हुआ था।

माघी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माघ मास की पूर्णिमा, माघ मेंकटने वाला फसल

माघी के अवधी अर्थ

  • माघ में पड़ने वाला दिन, पूर्णिमा, अमावस्या आदि

माघी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • माघ का
  • माघ की पूर्णिमा

माघी के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • अशुभ (भैंस);

    उदाहरण
    . हई भइँस माघी हिए।

  • माघ का;

    उदाहरण
    . हई माघी फसल ह।

Adjective

  • ill- omened (buffalo).
  • of the month of Magh.

माघी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • माघ मास की पूर्णिमा, उस तिथि का पवित्र स्नान, माघ में तैयार होने वाली फसलें, मघड़ा

माघी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • माघसम्बन्धी, विशेषत: माघमे उपजनिहार

Adjective

  • produced in mid-winter.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा