माघी

माघी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

माघी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • माघसम्बन्धी, विशेषत: माघमे उपजनिहार

Adjective

  • produced in mid-winter.

माघी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माघ मास की पूर्णिमा तिथि जो मघा नक्षत्र से युक्त होती है

    विशेष
    . कहते हैं कि कलयुग का आरंभ इसी तिथि को हुआ था।

  • हिंदी पंचांग का ग्यारहवाँ मास (जनवरी, फरवरी)

विशेषण

  • माघ का, माघ संबंधी

    उदाहरण
    . माघी मिर्च।

  • माघ मास में पड़ने वाला

    उदाहरण
    . रमेश का जन्म माघी अमावस्या को हुआ था।

माघी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माघ मास की पूर्णिमा, माघ मेंकटने वाला फसल

माघी के अवधी अर्थ

  • माघ में पड़ने वाला दिन, पूर्णिमा, अमावस्या आदि

माघी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • माघ का
  • माघ की पूर्णिमा

माघी के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • अशुभ (भैंस);

    उदाहरण
    . हई भइँस माघी हिए।

  • माघ का;

    उदाहरण
    . हई माघी फसल ह।

Adjective

  • ill- omened (buffalo).
  • of the month of Magh.

माघी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • माघ मास की पूर्णिमा, उस तिथि का पवित्र स्नान, माघ में तैयार होने वाली फसलें, मघड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा