माह

माह के अर्थ :

माह के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • माघ
  • महीना, मास

माह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a month
  • see माघ

माह के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मास, महीना

    उदाहरण
    . सखि हे हामारि दुखेर नाहि ओर । ए भर बादर माह भादर, शून्य मंदिर मोर ।

  • चंद्रमा, चाँद

    उदाहरण
    . छिपी थी सो एक माह मद की छबीली । मशाता हो ईदी निगारत दिखाया ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • माप, उड़द
  • माघ नाम का महीना

    उदाहरण
    . नाचैंगी निकसि शशिबदनी बिहँसि तहाँ को हमैं गनत मही माह में मचति सी । . गहली गरव न कीजिए समै सुहागहि पाय । जिय की जीवनि जेठ सो माह न छाहँ सुहाय ।


संस्कृत ; अव्यय

  • देखिए : 'माहँ'

    उदाहरण
    . सोहत अलक कपोल पर बढ़ छवि सिंधु अथाह । मनौ पारसी हरफ इक लसत आरसी माह ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुंद का फूल

माह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

माह के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

माह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • देखिए : 'माघ'

    उदाहरण
    . जिय की जीवनी जेठ सों, माह न छांह सुहाइ ।

  • उर्द

माह के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • देखिए : 'मास'

माह के मैथिली अर्थ

  • मास

  • month.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा