maahendra meaning in hindi

माहेंद्र

  • स्रोत - संस्कृत

माहेंद्र के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका देवता महेंद्र हो
  • महेंद्र संबंधी, इंद्र संबंधी, महेंद्र का

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जैनियों के एक देवता जो कल्पभव नामक वैमानिक देवगण में है
  • एक अस्त्र का नाम
  • (ज्योतिष) वार के अनुसार भिन्न-भिन्न दंडों में पड़ने वाला एक योग जिसमें यात्रा करने का विधान है

    विशेष
    . यह योग प्रति वार को क्रमानुसार पंद्रह बार आता है। प्रतिदिन के दंडों में ये चार-चार योग भिन्न-भिन्न क्रम से आते रहते हैं-माहेंद्र, वरुण, वायु और यम। ये चारों योग सप्ताह के प्रतिदिन इस प्रकार आया करते हैं- दिन प्रथम दंड, द्वितीय दंड, तृतीय दंड, चतुर्थ दंड। रवि, वायु, वरुण, यम। माहेंद्र चंद्र, माहेंद्र वायु, वरुण यम, भौम वरुण यम। माहेंद्र वायु बुध, माहेंद्र वायु वरुण, यम गुरु वायु, वरुण यम, माहेंद्र शुक्र, माहेंद्र वायु, यम वरुण, शनि, यम, माहेंद्र, वायु, वरुण इन चारों योगों में माहेंद्र योग विजयकारक, वरुण धनप्रद, वायु नित्य फिराने वाला और यम मृत्युदायक कहा जाता है।

  • सुश्रुत के अनुसार एक देवग्रह जिसके आक्रमण करने से ग्रहग्रस्त पुरुष में माहात्म्य, शौर्य, शास्त्रबुद्धिता, मृत्यमरण आदि गुण एकाएक आ जाते हैं
  • जैनों के अनुसार चौथे स्वर्ग का नाम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा