माही

माही के अर्थ :

माही के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आनक हाथें लिखाओल पत्रपर मूल व्यक्तिक अभिप्रमाणक हस्ताक्षर

Noun

  • attestation/ authentication sign in letter/document.

    उदाहरण
    . माही मोहर समेत

माही के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a fish

माही के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मछली, मत्स्य, मीन

    उदाहरण
    . माही जल मृग के सु तृन सज्जन हित कर जीव। लुब्धक धीवर दुष्ट नर बिन कारन दुख कीव।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक नदी का नाम जो खंभात की खाड़ी में गिरती है

    विशेष
    . माही नदी का उद्गम स्थल मध्य प्रदेश के धार जिला के पास विंध्याचल पर्वत श्रेणी है। यह नदी मध्य प्रदेश के धार, झाबुआ और रतलाम जिलों के साथ ही गुजरात और राजस्थान राज्य से होती हुई खंभात की खाड़ी में गिरती है

माही के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

माही के बघेली अर्थ

अव्यय

  • में, पर, ऊपर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा