माला

माला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

माला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • श्रेणी, पंक्ति, गले में पहनने का फूलों का हार, गजरा, जप करने की माला

माला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a garland
  • wreath
  • rosary, string of beads
  • series
  • chain, row, line

माला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक ही पंक्ति या सीध में लगी हुई बहुत सी चीज़ों की स्थिति, पंक्ति, अवली, जैसे—पर्वतमाला
  • फूलों का हार, गजरा, रत्नों आदि का हार

    विशेष
    . मालाएँ प्रायः शोभा के लिए धारण की जाती हैं। ये फूलों, मोतियों, काठ या पत्थर के मनकों, कुछ वृक्षों के बीजों अथवा सोने, चाँदी आदि धातुओं से बने हुए दानों से बनाई जाती हैं। फूल या मनके आदि धागे में गुँथे होते हैं और धागे के दोनों छोर एक साथ किसी बड़े फूल या उसके गुच्छे या दाने में पिरोकर बाँध दिए जाते हैं।

  • कुछ विशिष्ट प्रकार के दानों या मनकों का हार जो धार्मिक दृष्टियों से पहना जाता है

    विशेष
    . हिंदुओं की जप करने की मालाएँ 108 दानों या मनकों की अथवा इसके आधे, चौथाई या छठे भाग की होती हैं। भिन्न-भिन्न संप्रदायों के लोग भिन्न-भिन्न पदार्थों की मालाएँ धारण करते हैं। जैसे, वैष्णव तुलसी की, शैव रुद्राक्ष की, शक्ति, रक्त चंदन, स्फटिक या रुद्राक्ष की तथा अन्य संप्रदाय के लोग अन्य पदार्थों की मालाएँ धारण करते हैं। वह माला जिसमें अठारह या नौ दाने होते हैं, सुमिरने कहलाती है।

  • समूह, झुंड, जैसे—मेघमाला
  • एक तरह की चीज़ों का निरंतर चलता रहने वाला क्रम, जैसे—पुस्तक माला
  • एक नदी का नाम
  • दुर्वा, दूब
  • भुईँ आँवला
  • उपजाति छंद के एक भेद का नाम, इसके प्रथम और द्वितीय चरण में जगण, तगण, जगण और अंत में दो गुरु तथा तीसरे और चौथे चरण में दो तगण, फिर जगण और अंत में दो गुरु होते हैं
  • काठ की लंबी डोकिया जिसमें बच्चों के लगाने का उबटन और तेल आदि रखा जाता है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुमंजिली इमारतों में ऊपर नीचे के विचार से बने मकान के स्तर, मकान का खंड

    उदाहरण
    . मकान का चौथा माला।

माला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

माला से संबंधित मुहावरे

  • माला फेरना

    एक-एक दाने पर हाथ रखते हुए ईश्वर या किसी देवता का नाम या मंत्र कहते जाते हैं जिससे नाम या मंत्र की संख्या निर्दिष्ट होती जाती है, एक-एक गुरिया या दाना हाथ से खिसकाते, हुए माला को चारों ओर घुमाना, माला जपना, जप करना, भजन करना

माला के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माला

माला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पंक्ति, श्रेणी
  • हार, माल्य

माला के गढ़वाली अर्थ

माळा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुष्पहार, गजरा
  • हार, कंठहार, गले का आभूषण

Noun, Feminine

  • a garland, an armlet, wreath, rosary, string of beads; a necklace.

माला के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फूलों का हार, गजरा

    उदाहरण
    . गौर सारंग सोहनी जान, माला सहितहि आठ निदान।

  • जपने की माला
  • मेघमाला, कादंबिनी
  • पंक्ति
  • एक विद्या-विशेष, जिसके प्रयोग से गूँथी हुई माला कभी मुरझाती नहीं है, राजकुमार उदयन इस विद्या का ज्ञाता था

माला के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले में पहनने का सोने-चांदी का एक आभूषण
  • फूलों का हार
  • पंक्ति, लकीर
  • समूह
  • धागे में गुथे मनके का हार या लरी

माला के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फूल आदि का हार
  • शृंखला

Noun, Feminine

  • garland;string of beads; rosary
  • series, chain

माला के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माली, जाति, बागवान, पंक्ति, गले में पहनने की माला, आर्थिक स्थिति।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा