मालव

मालव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मालव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मालवा, बुन्देलखंड का वह भाग जहाँ अधिकांश काली मिट्टी है और गेहूँ की असिंचित फ़सल पैदा की जाती है
  • सागर ज़िले की खुरई तहसील तथा विदिशा ज़िला आदि

मालव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भारत के मध्यप्रदेश राज्य में मालवा नामक प्रदेश, मालवा देश
  • एक राग का नाम, जिसे भैरव राग भी कहते हैं

    विशेष
    . संगीत दामोदर में इसका रूप माला पहने, हरित वस्त्रधारी, कानों में कुंडल धारण किए, संगीतशाला में स्त्रियों के साथ बैठा हुआ लिखा है। इसकी धनाश्री, मालश्री, रामकीरी, सिंघुड़ा, आसावरी और भैरवीनाम की छह रागनियाँ हैं। कोई-कोई इसे षाड़व जाति का और कोई संपुर्ण जाति का राग मानते हैं। षाड़व मानने वाले इसमें 'मध्यम' स्वर वर्जित मानते हैं। यह रात को 16 दंड से 20 दंड तक गाया जाता है।

    उदाहरण
    . मालव रात के समय सोलह दंड से बीस दंड के बीच गाया जाता है।

  • मालव देशवासी वा मालव देश में उत्पन्न पुरुष
  • सफे़द लोध

विशेषण

  • मालव देश संबंधी, मालवे का

मालव के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक राग का नाम

    उदाहरण
    . मदन गोपाल रास मंडल में मालव राग रस भयो गये ।

  • एक देश का नाम
  • सफे़द लोध्र
  • मालव देश का रहने वाला

मालव के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक राग

Noun, Masculine

  • a pattern of notes in music

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा