माल-गुजारी

माल-गुजारी के अर्थ :

माल-गुजारी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भूमि-कर
  • चरखाक मालाकार डोरी जे टाकुर्के नचबैत अछि
  • हफीमक सत्त्व
  • चरखाक मालाकार डोरी

Noun

  • land rvenue/rent.
  • belt/string of spinning wheel.
  • substance of opium.
  • flying string in spinning wheel.

माल-गुजारी के हिंदी अर्थ

मालगुज़ारी

फ़ारसी, अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह भूमिकर जो जमींदार से सरकार लेती हैं
  • लगान
  • मालगुजार होने की अवस्था या भाव

    उदाहरण
    . दानानाथ को मालगुज़ारी रास नहीं आई।

  • खेती-बाड़ी की भूमि पर लगने वाला कर
  • मालगुज़ार होने की अवस्था या भाव, भूमिकर, लगान, (टैक्स), भू-राजस्व; भू-आगम, सरकारी भूमि कर
  • जोती-बोई जानेवाली जमीन का वह कर जो सरकार को दिया जाता है, लगान

माल-गुजारी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

माल-गुजारी के कुमाउँनी अर्थ

मालगुजारी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मालगुजारी, भू-राजस्व, रकम-कलम

माल-गुजारी के गढ़वाली अर्थ

मालगुजारी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भू-राजस्व, लगान

Noun, Feminine

  • land revenue.

माल-गुजारी के बुंदेली अर्थ

मालगुजारी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कृषि भूमि का लगान

मालगुज़ारी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा