maan meaning in braj
मान के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया, सकर्मक
- स्वीकार करना , राजी होना
पुल्लिंग
-
दे० 'मन' ; तौल , नाप , परिमाण ; रूठने की क्रिया ; अभिमान, अहंकार ; क्रोध ; प्रमाण ; समानता
उदाहरण
. जा बिधि एकै भवन में बहुमंदिर इक मान ।
पुल्लिंग
-
मान , रूठन
उदाहरण
. कोटिक कर एक नहि मान सूर महा कृतघन करें।
मान के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी पदार्थ का भार, तौल या नाप आदि , परिमाण
- वह साधन जिसके द्वारा कोई चीज नापी या तौली जाय , पैमाना , जैसे, गज, ग्राम, सेर आदि
-
किसी विषय में यह समझना कि हमारे समान कोई नहीं है अभिमान , अहंकार , गर्व , शेखी
विशेष
. न्याय दर्शन के अनुसार जो गुण अपने में न हो, उसे भ्रम से अपने में समझकर उसके कारण दूसरो से अपने आपको श्रेष्ठ समझना मान कहलाता है । -
प्रातिष्ठा , इज्जत , संमान
उदाहरण
. भोजन करत तुष्ट घर उनके राज मान भंग टारत । -
साहित्य के अनुसार मन में होनेवाला वह विकार जो अपने प्रिय व्यक्ति का कोई दीप या अपराध करत देखकर होता है , रूठना
उदाहरण
. विधि बिध कै विकर टरै, नहीं परेहू पान । चितै कितै तैं लै धरया इतों इतै तन मान । - पुराणनुसार पुप्कर द्वीप के एक पर्वत का नाम
- सामर्थ्य , शक्ति
- उत्तर दिशा के एक देश का नाम ९
- ग्रह
- मंत्र
- आत्मसंमान , आत्मगौरव (को॰)
- प्रमाण , सबूत (को॰)
-
मानक , मानदंड
उदाहरण
. उलझन प्राणों की धागों की सुलझत का समझूँ मात तुम्हें । -कामयनी, पृ॰ ६६ । १४ - संगीत शास्त्र के अनुसार ताल में का विराम जो सम, विषम, अतीत और अनागत चार प्रकार का होता है
मान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमान के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमान से संबंधित मुहावरे
मान के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रतिष्ठा, शक्ति, परिमाण, तौल, सामर्थ्य
मान के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आदर
मान के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सम्मान
मान के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मान-सम्मान, इज्जत, प्रतिष्ठा; चावल को पकाने पर निकलने वाला माँड, माना, अर्थ, आशय, मत- लब, तात्पर्य, पशुओं को होने वाली एक महामारी
मान के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मान सम्मान, इज्जत, प्रतिष्ठा
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मान-मनौती, मान जाने का अनुरोध
Noun, Masculine
- respect, prestige, dignity.
Noun, Feminine
- entreaties & persuasion.
मान के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सम्मान
मान के मगही अर्थ
मान मनौवल
देशज ; संज्ञा
- गोबर, बुहारन आदि की खाद; जंगली पशु चूहे आदि के रहने का बिल, मांद; चौड़े और बड़े पत्तों वाला ओषधिगुण युक्त एक पौधा, स्थल-कमल; खातिरदारी, इज्जत, मान-आदर; अपनों से रूठने का भाव, कोप; परिमाण, तौल, माप या गिनती; बराबर; अभिमान; शक्ति, बौसाव
- रूठने वाले को संतुष्ट कर मनाने का काम
मान के मैथिली अर्थ
- परिमाण, नाप, भार, गुरुत्व
- मूल्य
- प्रतिष्ठा, आदर
- गौरव, स्वाभिमान
- घमण्ड, अभिमान
- साहित्यमे नायकक उपेक्षाक प्रतिक्रियामे नायिकाक रुसब-फुलब
- नहक आच्छादक त्वचा
- एक कन्द
- दे. गोनर
- quantity, measure, extent, dimension.
- value.
- esteem, respect.
- pride.
- arrogance, vanity.
- discord in love affairs shown by heroine in anger and arrogance.
- cuticle.
- a taro.
मान के मालवी अर्थ
विशेषण
- आदर, इज्जत, सत्कार, पूजार्चना।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा