माँद

माँद के अर्थ :

माँद के मालवी अर्थ

विशेषण

  • हिंसक जन्तुओं के रहने का स्थान, गुफा, खलिहान में अनाज का ढेर लगाना, माँद देना, गल्ला रखने की जगह या बरवार, उदास, फीका।

माँद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a lair, den (of a beast etc.)

माँद के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • बेरौनक , उदास , वदरंग
  • किसी के मुकाबले में फीका , खराब या हलका , क्रि॰ प्र॰—करना , —पड़ना , —होना
  • पराजित , हारा हुआ , मात

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोबर का वह ढेर जो पड़ा पड़ा सूख जाता है और जो प्रायः जलाने के काम आता है, इसकी आँच उपलों की आँच के मुकाबले में मंद या धीमी होती है
  • हिंसक जंतुओं के रहने का विवर, बिल, गुफा, चुर, खोह

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बीमारी, रोग

    उदाहरण
    . मावडिया तन मैण रा मिटै कदे नह माँद । बाँकी ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ २१ ।

माँद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिल छेद जो दिवाल या मिट्टी में बनाया जाता है, जानवरों का रहने का खोह

माँद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुफा

माँद के ब्रज अर्थ

  • 'मस्तक'

माँद के मगही अर्थ

मांद

देशज ; संज्ञा

  • जंगली पशुओं तथा चूहे आदि के रहने का बिल; गुफा , दे. 'मान'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा