मांड़ा

मांड़ा के अर्थ :

मांड़ा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • आँख का एक रोग जिसमें आँख के कोर पर पतली सफे़द झिल्ली पड़ जाती है, फुल्ली

मांड़ा के हिंदी अर्थ

माँड़ा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँख का एक रोग जिसमें उसके ऊपरी पदें के अंदर महीन झिल्ली सी पड़ जाती है

    विशेष
    . इस झिल्ली का रंग चावल के माँड़ के समान होता है। यह औषधोपचार या शास्त्रक्रिया से निकाला भी जाता है।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की बहुत पतली रोटी जो मैदे की होती है और घी में पकती है, लुच्ची, पकवान

    उदाहरण
    . काकी भूख गई वयारि भख बिना दूध धृतं माँड़े। . (कहावत) मुर्दा दोजख में जाय या विहिश्त में, हमें तो अपने हलुवे माँड़े से काम है।

  • एक प्रकार की रोटी जो तवे पर थोड़ा घी लगाकर पकाई जाती है, पराँठा

मांड़ा के कन्नौजी अर्थ

माँड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँख पर पड़ने वाला सफेद जाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा