maa.n.Danaa meaning in hindi

माँड़ना

  • स्रोत - संस्कृत

माँड़ना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • मर्दन करना, मलना, मसलना, मींजना, सानना, गूँधना, जैसे, आटा माँड़ना

    उदाहरण
    . तब पीसै जब पहिले धोए । कापरछान माँड़ भल होए ।

  • लगाना, पोतला, लेपन करना, जैसे, मुँह में केसर या गुलाब माँड़ना

    उदाहरण
    . वेद मंत्र पढ़ि साधि करम विधि यज्ञ करते जेहि लागी जू । ताका मुख माँडत केशरि सों व्रज युवती रसपागी जू ।

  • रचना, बनाना, सजाना, †
  • लगाना, मारना, जमाना, जैसे, आसन माँड़ना

    उदाहरण
    . स्वामी जी वसत भवना जागन बैठे आसण माँड़ वाली ।

  • किसी अन्न की बाल में से दाने झाड़ना

    उदाहरण
    . साँचो सो लिखावार कहावै ।

  • माँड़ि माँड़ि खरिहान क्रोध को फोता भजन भरावैं, —सूर (शब्द॰)
  • मचाना, ठानना, जैसे, युद्ध माँड़ना, और मंत्र कुछ उर जनि आनो आजु सुकपि रन माँडहि, — सूर (शब्द॰)
  • धरना, लगाना, करना

    उदाहरण
    . साप काचली छाँडे बीस हो न छाँडे उद्रक में वक ध्यान माँडे ।

  • लेना, उठाना

    उदाहरण
    . जनम जनम अनते नहिं जाँचों फिर नहिं माँड़ो झोली जू ।

  • स्थिर करना, स्थिरतापूर्वक रखना

    उदाहरण
    . कायर सेरी ताकवै सूरा माँड़ै पाँव ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा