मान-दण्ड

मान-दण्ड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मान-दण्ड के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नपबाक लगी
  • मानक
  • कसौटी
  • गुनिआ

Noun

  • measuring rod.
  • standard.
  • criterion.
  • scale.

मान-दण्ड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a standard
  • criterion

मान-दण्ड के हिंदी अर्थ

मानदंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह डंडा या लकड़ी जिससे कोई चीज नापी जाय, पैमाना
  • मध्यमान या परिवर्तनशील आँकड़े जैसी कोई मात्रा जो कि सांख्यिकीय आँकड़ों की विशेषता बताती है और जिसका नमूनों के डेटा से गणना करके आकलन किया जा सकता है

    उदाहरण
    . डायबीटीज का ग्लाइकोसिलेटेज हीमोग्लोबिन के लिए सामान्य मानदंड चार से छह प्रतिशत है ।

  • वह निश्चित या स्थिर किया हुआ सर्वमान्य मान या माप जिसके अनुसार किसी प्रकार की योग्यता, श्रेष्ठता, गुण आदि का अनुमान या कल्पना की जाए

    उदाहरण
    . भारत में शिक्षा का मानदंड पहले से अच्छा हो गया है ।

  • मानक; पैमाना
  • मूल्यांकन की विधि
  • किसी वस्तु की गुणवत्ता के स्तर को निश्चित करने वाला मान
  • मान नापने का कोई उपकरण
  • लाक्षणिक रूप में कोई ऐसा कल्पित परिमाण जिससे दूसरी बातों का महत्त्व या मूल्य आंका जाता हो

मान-दण्ड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मान-दण्ड के ब्रज अर्थ

मानदंड

पुल्लिंग

  • गज , नापने का साधन विशेष , पैमाना , मानक

मानदंड के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा