माँडी

माँडी के अर्थ :

माँडी के मालवी अर्थ

  • लगाना, माँडना, हाट बाजार में जगह जगह दुकान लगाना, रोटी, कलफ।

माँडी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • starch

माँडी के हिंदी अर्थ

मांडी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उक्त काम के लिए बनाया जानेवाला जुलाहों का एक प्रकार का घोल या मिश्रण, क्रि० प्र०-चढ़ाना, -देना, -लगाना
  • भात का पसाव या माँड़ जो प्रायः कपड़े या सूत पर कलफ करने के लिए लगाते हैं

माँडी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जानवरों को दिये जाने वाला आटे का पतला हलुवा

Noun, Feminine

  • thin pudding of flour given to animals.

मांडी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा