माँग

माँग के अर्थ :

माँग के मालवी अर्थ

  • माँगना, सिर पर केश विभाजन रेखा, केश रेखा में कुमकुम भरना, याचना करना, सगाई की हुई कन्या।

माँग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • demand
  • requirement, requisition
  • indent
  • the line of demarcation in parting and setting the locks of hair on the head

माँग के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माँगने की क्रिया या भाव
  • बिक्री या खपत आदि के कारण किसी पदार्थ के लिये होनेवाली आवश्यकता या चाह, जैसे,—आजकल बाजार में देशी कपड़ों की माँग बढ़ रही है
  • नाव या जलयान का अग्रभाग
  • कुछ पाने के लिए प्रार्थना करने की क्रिया या भाव
  • किसी बात की चाह या आवश्यकता होने की अवस्था या भाव

    उदाहरण
    . आज-कल बाज़ार में नई-नई वस्तुओं की माँग बढ़ रही है ।

  • किसी से आधिकारिक रूप में या दृढ़तापूर्वक यह कहने की क्रिया कि हमें अमुक-अमुक सुविधाएँ मिलनी चाहिए

    उदाहरण
    . मजदूरों की माँग पूरी न होने पर वे हड़ताल करने लगे ।

  • ने की क्रिया या भाव
  • किसी निश्चित अवधि में ख़रीदारों द्वारा किसी वस्तु की ख़रीदी या चाही जाने वाली मात्रा; आवश्यकता
  • चाह
  • याचना
  • किसी वस्तु या अधिकार आदि के संदर्भ में आधिकारिक रूप से आक्रामकता एवं दृढ़तापूर्वक की गई याचना; (डिमांड)
  • सिर के बालों को दो भागों में विभक्त करके बनाई जाने वाली रेखा; सीमंत
  • अर्थशास्त्र में वह स्थिति जिसमें लोग (क्रेता) कोई चीज किसी निश्चित मूल्य पर खरीदना चाहते हों
  • माँगने की क्रिया या भाव, याचना

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिर के बालों के बीच की वह रेखा जो बालो को दो ओर विभक्त करके बनाई जाती है , सीमंत

    विशेष
    . हिंदू सौभाग्यवती स्त्रियाँ माँग में सिंदूर लगाती हैं और इसे सौभाग्य का चिह्न समझती हैं ।

  • किसी पदार्थ का ऊपरी भाग , सिरा , (क्व॰)
  • सिल का वह ऊपरी भाग जो कुटा हुआ नहीं होता और जिसपर पीसी हुई चीज रखी जाती है
  • नाव का गावदुमा सिरा
  • दे॰ 'माँगी'
  • सिर पर के बालों को कंघी आदि से विभक्त करने पर उनके बीच में बनी हुई रेखा

    उदाहरण
    . सुहागन औरतें अपनी माँग में सिंदूर भरती हैं ।

  • सिल का वह ऊपरी भाग जो छिना नहीं जाता और जिस पर पीसी हुई वस्तु आदि रखी जाती है

    उदाहरण
    . उसने हल्दी को सिलवट पर पीसने के बाद लोढ़े को धोकर माँग पर रख दिया ।

  • एक प्रसिद्ध क्षुप जिसकी पत्तियाँ मादक होती हैं, और नशे के लिए पीसकर पी जाती हैं

माँग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

माँग के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

माँग से संबंधित मुहावरे

माँग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सीत (सिर के बाल के बीच में की रेखा जो बालों को विभक्त करने के लिए बनाई जाती है) मांगने की क्रिया या भाव आवश्यकता, किसी वस्तु की ऊपरी भाग सिरा

माँग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माँग (सिर की)

माँग के कुमाउँनी अर्थ

माङ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मांग, बालों को सवार कर बनाई हुई रेखा; मांगने की क्रिया या भाव, याचना, चाह, अधिकार रूप में की हुई याचना

माँग के गढ़वाली अर्थ

मांङ, मांग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मांग, सिर के बालों को कंघी से विभक्त तथा सँवारकर बनाई गई सीमन्त रेखा

Noun, Feminine

  • parting of hair, the line of demarcation in parting & setting the locks of hair on the head.

माँग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सीमान्त की, सिर के बालों की दो दिशाओं में विभाजित करने वाली रेखा, फसल काटते समय, काटने वालों के सामने की खेत की पट्टी, याचना, किसी वस्तु की चाहत

माँग के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • सिर के ऊपर केशों के बीच रेखा , सीमंत

    उदाहरण
    . ६६ . रूपरास विच केसपास बिच राजत मांग उदारी बो०

माँग के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (मांगना) माँगने का कार्य या भाव, मांगी हुई वस्तु, भीख; खरीद-बिक्री के लिए बाजार में आवश्यकता या चाह, अनुरोध; (मार्ग) सिर के बाल फेरने पर बनी रेखा; सधवापन; पति

अन्य भारतीय भाषाओं में माँग के समान शब्द

गुजराती अर्थ :

सेंथो - સેંથો

मांग - માંગ

मागणी - માગણી

उर्दू अर्थ :

मुतालबा - مطالبہ

तलब - طلب

माँग - مانگ

कोंकणी अर्थ :

हकांचें मागप

मागणी

मागो

पंजाबी अर्थ :

मंग - ਮੰਗ

चीर - ਚੀਰ

मांग - ਮਾਂਗ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा