मानी

मानी के अर्थ :

मानी के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • १६ सेर का तौल; एक मानी में १६ सेई (दे०) होती है

मानी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • proud, haughty

Noun, Masculine

  • meaning, purport, import

मानी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • अहंकारी, घंमड़ी
  • संमानित, गौरवान्वित
  • मनोयोगी
  • मान करनेवाला
  • माननेवाला समझनवाला, जैसे, पांडतमानो, भटमानी

    उदाहरण
    . अब जनि कोउ भाखै भटमानी ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिंह
  • साहित्य में वह नायक जो नायिका से अपमानित होकर रूठ गया हो

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अर्थ, मतलब, तात्पर्य
  • तत्व, रहत्य
  • प्रयोजन
  • हेतु, कारण

मानी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ से चलाने वाली चक्की के नीचे वाले पाट के नीचे बीच केन्द्र में लगी लकड़ी जिसमें लोहे की एक कील लगी रहती है

मानी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनाज नापने की एक इकाई जो पाँच मन या दो क्विंटल वजन की होती है चकिया के कीला कन्ना में लगने वाली एक छेददार लकड़ी जिससे पाट एक ही स्थिति में रहे

मानी के ब्रज अर्थ

पीना

विशेषण, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • अभिमानी , अहंकारी; मनोयोगी
  • सिंह ; नायक विशेष
  • कुंभ , घड़ा; नापने का बर्तन , १६ सेर अन्न का एक मान या तौल

  • दोष को स्वीकार न करना

    उदाहरण
    . अहो जसोदा महरि पूत की मामी पीवै ।

मानी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • अर्थ, तात्पर्य, मतलब

विशेषण

  • घमंडी, अहंकारी, जिस का मान आदर हो

क्रिया-विशेषण

  • मात्रा में,यथा: ढेरमानी-अधिक, तनीमानी-थोड़ा

मानी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मण्डी

Adjective

  • arrogant.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा