माप

माप के अर्थ :

माप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नपनाइ
  • नाप; लम्बाइ-चौड़ाइ आदिक मान, आयाम
  • नपना

Noun

  • act of measuring.
  • measurement, dimension.
  • measuring rod/pot.

माप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • measurement/measure
  • size
  • dimension

माप के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष्णु

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाप
  • परिमाण
  • मापने की क्रिया या भाव , नाप
  • मान
  • वह मान जिससे कोई पदार्थ मापा जाय , अहँड़ा , मान
  • परिमाण
  • मापने की क्रिया या भाव
  • किसी चीज़ की लंबाई, चौड़ाई, ऊँचाई आदि जिसका विचार किसी निर्दिष्ट लंबाई के आधार पर या तुलना में होता है
  • नापने या मापने का काम
  • वह साधन जिससे कुछ मापा जाए

माप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

माप के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

माप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाप मापने की क्रिया या भाव, परिमाण

माप के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माप-तौल करने की क्रिया या भाव

Noun, Masculine

  • measurement, assessment, weights & measures.

माप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • तौल , नाप

माप के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मापना, नाप, वह मान जिससे कोई चीज नापी जाए।

अन्य भारतीय भाषाओं में माप के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

माप - ਮਾਪ

गुजराती अर्थ :

माप - માપ

लंबाई - લંબાઈ

वजन - વજન

उर्दू अर्थ :

पैमाइश - پیمائش

कोंकणी अर्थ :

माप

वजन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा