मारू

मारू के अर्थ :

मारू के मगही अर्थ

संज्ञा

  • युद्ध में बजाया जाने वाला एक बाजा, बड़ा नगाड़ा, डंका या ढाक; युद्ध भूमि में बजाया-गाया जाने वाला एक धुन या राग

मारू के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a kind of large war kettle-drum
  • war-time musical mode
  • also

मारू के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • राग जो युद्ध के समय बजाया और गाया जाता है

    उदाहरण
    . मारवणी भगताविया मारू राग निपाई । दूहा संदेश तणों दीया तियाँ सिखाई । . भेरि नफीरि बाज सहनाई। मारू राग सुभट सुखदाई। . सैयद समर्थ भूप अली अकवर दल चलन बजाय मारू दुंदुभी धुकान की। . रण की टंकार गडे दुंदुंभी में मारू बाजे तेरे जीय ऐसी रुद्र मेरी ओर लरैगी ।

  • बहुत बड़ा डंका या नगाड़ा , जंगी धौसा

    विशेष
    . इसमें सब शुद्ध स्वर लगते है । यह श्री राग का पुत्र माना जाता है । इसे 'माँड़' और 'माँणा' भी कहते है । वीर रस का व्यंजक यह राग शृंगार रस का भी प्रावही है । मारवाड़ में यह राग विशेष लोकप्रिय है ।

    उदाहरण
    . उस काल मारू जो बजाता था, सो तो मेघ सा गजता था ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मरुदेश के निवासी, मारवाड़ के रहने वाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . प्यासे दुपहर जेठ के थके सबै जल सोध । मरू धर पाय मतीरहु मारू कहत पयोवि ।

  • मरू देश, मारवाड़

    उदाहरण
    . मारू काँमिणि दिखणी धर हरि दीपइ तउ होइ । . मारू देस उपन्नियाँ सर ज्यउँ पध्यरियाह । — ढोला॰ दू॰ ६६७ ।


संस्कृत, हिंदी ; विशेषण

  • मार डालने या जान लेनेवाला
  • हृदय या मर्मस्थल पर आघात करनेवाला, ह्वदयवेध, कटीला

    उदाहरण
    . काजल लगे हुए मारू नयनों के कटाक्ष अपने सामने तरुणियों को क्या समझते थे।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का शाहबलूत

    विशेष
    . यह शिमले और नैनीताल में अधिकता से पाया जाता है । इसकी लकड़ी केवल जलाने और कोयला बनाने के काम में आती है । इसके पत्ते और गोंद चमड़ा रंगने में काम आते है।

  • लाल और काले के मेल से बना हुआ एक रंग, काकरेजी रंग

मारू के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मारू के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मारू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डंका, धौंसा

मारू के अवधी अर्थ

विशेषण

  • युद्ध सम्बन्धी (बाजा), जिसकी प्रेरणा से मार (लड़ाई) हो

मारू के गढ़वाली अर्थ

मारो

  • भार, बोझ जिसे कंधे से लटकाकर या पीठ पर लादकर एक बार में आसानी से ले जाया जा सके

  • load which could be carried on shoulders or on the back easily.

मारू के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्रभु , स्वामी , पति ; मारवाड़ी

  • मारने वाला , हृदयवेधक ; कटीला ; युद्ध के गान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा