माशा

माशा के अर्थ :

माशा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आठ रत्ती की तौल ; बंगाली महाशय

माशा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a weight equivalent to eight ratti:s or one-twelfth of a tola

माशा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आठ रत्ती का एक प्रकार का बाट या मान

    विशेष
    . इसका व्यवहार सोने, चाँदी, रत्नों और ओषधियों के तौलने में होता है । यह आठ रत्ती के बराबर होता है और एक तोले का बारहवाँ भाव होता है ।


बंगला ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भला आदमी, सज्जन, शरीफ, (बंगाली)
  • बंग देश का निवासी, बंगाली

माशा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

माशा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा