मासिक

मासिक के अर्थ :

मासिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • monthly
  • per mensem

मासिक के हिंदी अर्थ

मासक

संस्कृत ; विशेषण

  • मास संबंधी , महीने का , जैसे, मासिक आय, मासिक कृत्य, मासिक वतन

    उदाहरण
    . भेद की बात सुने तें कछू वह मासक ते मुसकान लगी है।

  • महीने में एक बार होनेवाला , जैसे, मासिक श्राद्ध
  • महीने में एक बार निकलनेवाला , जैसे, मासिक पत्र
  • माहवारी
  • मास संबंधी
  • प्रति माह नियमित रूप से होने वाला
  • महीने में एक बार या हर महीने होनेवाला

    उदाहरण
    . इस मंदिर में मासिक रामकथा का आयोजन होता है ।

  • हर महीने का

    उदाहरण
    . हमारे विद्यालय में मासिक शुल्क सौ रुपये है । . इस पत्रिका में कुछ महत्वपूर्ण कामों का मासिक विवरण दिया गया है ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों को महीने में एक बार होनेवाला रजःस्राव वा रजोधर्म, मासिक धर्म
  • महीना
  • हर महीने नियत समय पर प्रकाशित होने वाली पत्रिका आदि

    उदाहरण
    . यह मासिक ज्योतिष पर आधारित है ।

मासिक के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • प्रतिमाह होने वाला. 2. प्रतिमास निकलने वाला

मासिक के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • माहवार, माह सम्बन्धी, मासिक धर्म, मासिक श्राद्ध, मासिक पन, मासिक वेतन |

Adjective

  • monthly, menstruation, having to do with or pertaining to a month, the rites performed on a fixed day every month in honour and the benefit of deceased relatives, monthly.

मासिक के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • स्त्रियों का रजस्वला होने का समय

मासिक के मैथिली अर्थ

मासिक धर्म

विशेषण

  • महिनबारी

Adjective

  • monthly.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा