maaT meaning in hindi
माट के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- मिट्टी का बना हुआ एक प्रकार का बड़ा बरतन जिसमें रँगरेज लोग रंग बनाते हैं , इसे 'मठोर' भी कहते हैं, घड़े जैसा मिट्टी का बड़ा पात्र
- माठ , मिट्टी का वहुत बड़ा बर्तन, जिसमें किसान लोग अन्न भरते है
-
बड़ी मटकी जिसमें दही रखा जाता है
उदाहरण
. एक भूमि ते भाजन बहु विधि कुंडा करवा हडिया माट । . सिर दधि माखन के माट गावत गीत नए । कर माँझ मृदंग बजाइ सब नँद भवन गए ।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की बनस्पति जिसका व्यवहार तरकारी के रूप में होता है
माट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमाट से संबंधित मुहावरे
माट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a large earthen pitcher/pot
माट के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मटका
माट के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- चोकर का बना मीठा खाद्य, जो विवाह में दिया जाता है
माट के मैथिली अर्थ
- तरल पदार्थ सञ्चित कए रखबाक माटिक बासन
- vat, a clay vessel for storing liquid.
माट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा