माता

माता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

माता के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • माँ, माता, शीतला माता।

माता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • mother
  • small pox

Adjective

  • intoxicated
  • pride-ridden

माता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जन्म देनेवाली स्त्री, जननी

    उदाहरण
    . जौ वालक कह तोतरि बाता । सुनहिं मुदित मन पितु अरु माता ।

  • कोई पूज्य या आदरणीय बड़ी स्त्री

    उदाहरण
    . दै द्रव्य कह्यो माता सिधाव ।

  • गौ
  • भूमि
  • विभूति
  • लक्ष्मी
  • खेती
  • इंद्रवारुणी
  • जटामासी,
  • शीतला, चेचक
  • आखुकर्णी
  • जीव
  • आकाश
  • दुर्गा
  • शिव वा स्कंद की मातृकाएँ जिनकी संख्या कुछ लोगों के मातानुसार सात है, कुछ के अनुसार आठ और कुछ लोगों के मत में १६ कही गई है

विशेषण

  • नाप या माप करनेवाला
  • मदमस्त, मतवाला

    उदाहरण
    . जोर जगी जमुना जलधार में धाम धेसी जल केल को माती । . आठ गाँठ कोपीन के साधु न मानै शंक । नाम अमल माता रहै गिनै इंद्र को रंग । . चला सोनारि साहाग सोहाती । औ कलवारि प्रेममद माती । -जायसी (शब्द॰) ।

  • निर्माणकर्ता, बनानेवाला
  • ठीक ठीक जानकारी रखनेवाला

माता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जननी, किसी आदरणीय स्त्री के लिए सम्बोधन का शब्द

माता के अवधी अर्थ

मतवा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माँ; हे माँ (स्त्रियों द्वारा प्रयुक्त; नाहीं माता, दु माता)

माता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माँ, जननी. 2. चेचक
  • नशे में चूर

माता के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मां

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चेचक, शीतला की बीमारी |

Noun, Feminine

  • mother.

Noun, Masculine

  • small-pox.

माता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माँ देवी के अर्थ में प्रयुक्त, सीतामाता, पार्वती माता, बैमाता आयु की देवी आदि

माता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जननी
  • भगवती
  • शीतला, चेचक रोग

Noun

  • mother.
  • goddess.
  • small pox believed to be caused by a malevolent goddess Shitala.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा