मातबर

मातबर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मातबर के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • विश्वसनीय, विश्वस्त

मातबर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • trustworthy
  • reliable
  • credible

मातबर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • विश्वास करने योग्य, विश्वसनीय, जैसे,— इन्हें रुपए दे दीजिए; ये मातवर आदमी हैं

मातबर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रईस, धनी, अमीर, भरोसेबंद, ईमानदार |

Noun, Masculine

  • a noble man, a rich man, trustworthy, credible, reliable.

मातबर के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • धनी, रोबदार

मातबर के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • गम्भीर रहने वाला, सोच समझकर नीति की बात करने वाला, घमण्डी

मातबर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • धनिक, प्रभावशाली

Adjective

  • influential, powerful.

मातबर के मालवी अर्थ

विशेषण

  • बलशाली, ताकतवर, विश्वसनीय, शक्तिशाली, पक्का, श्रीमान् श्रीमती।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा