maathur meaning in english
माथुर के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- belonging to or related with the ancient cultural city of Mathura: (Uttar Pradesh)
माथुर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मथुरा का निवासी, वह जो मथुरा का रहने वाला हो
- मथुरा के ब्रह्माणों की एक जाति, चौबे
- कायस्थ की एक जाति, कायस्थ समाज में एक कुलनाम या सरनेम
- वैश्यों की जाति
- माथुर प्रति
विशेषण
- मथुरा संबंधी, मथुरा का
माथुर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कायस्थों की एक उपजाति
- मथुरा से संबंधित
माथुर के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मथुरा नगर निवासी व्यक्ति
- मथुरिया ब्राह्मण विशेष
- कायस्थों की एक जाति
- बनियों की एक जाति
- मथुरा नगर
विशेषण
- मथुरा का, मथुरा संबंधी
माथुर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा