माटी

माटी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

माटी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टिी, धूल, शरीर

माटी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see मिट्टी

माटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे॰ 'मिट्टी'
  • साल भर की जोताई या उसकी मेहनत, जैसे,— यह बैल चार माटी का चला है
  • मृत्त शरीर, शव, लाश

    उदाहरण
    . कहता सुनता देखता, लेता देता प्रान । दादू सो कतहूँ गया, माटी धरी मसान । . मरनो भलो विदेस को जहाँ न अपनो कार्य । माटी खायँ जनावरो महा महोच्छव होय ।

  • शरीर, देह

    उदाहरण
    . काल आइ दिखराई साँटी । उठि जिउ चला छाँड़ि कै माटी ।

  • पाँच तत्वों के अंतर्गत पृथ्वी नामक तत्व

    उदाहरण
    . पानी पवन आग अरु माटी । सब की पीठ तोर है साँटी ।

  • धूल, रज

    उदाहरण
    . गढ़ गिरि भूट भए सब माटी । हस्ति हेरान तहाँ का चाँटी ।

माटी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी; शव

माटी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी. 2. मृत शरीर

माटी के गढ़वाली अर्थ

  • धरती, मिट्टी, मृदा, धूल |
  • earth, dust, soil.

माटी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मिट्टी

माटी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी, धूल, शरीर, शब

    उदाहरण
    . उदा. माटी करबो-नष्ट करना, बरबाद करना, माटी के मोल-बहुत सस्ता बिकना।

माटी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • मिट्टी

    उदाहरण
    . माटी खाय बदन दिखरायो, चंचल नैन

माटी के भोजपुरी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • मुस्लिम रीति से अंतिम संस्कार करना या हिंदू के छोटे बच्चे-बच्ची जो अविवाहित हों, उनका अंतिम संस्कार करना;

Transitive verb

  • to perform last rites for a Muslim or a Hindu child.

माटी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी, गारा,पु. पति, स्वामी, खाविन्द, लाश।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा