माय

माय के अर्थ :

माय के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माता, माँ, जननी

    उदाहरण
    . जसुमति माय लाल अपने को शुभ दिन डोल झुलायो ।

  • किसी बड़ी वा आदरणीय स्त्री के लिये संबोधन का शब्द

    उदाहरण
    . तब जानकी सासु पग लागो । सुनिय माय मै परम अभागी ।

  • 'माया'

    उदाहरण
    . ईश माय बिलोकि कै उपजाइयो मन पूत । . मुनि वेप किए किधौं ब्रह्म जीव माय हैं ।


संस्कृत ; अव्यय

  • 'माहि'

    उदाहरण
    . पाछे लोक पाल सब जीते सुरपति दियो उठाय । बरुण कुबेर अग्नि यम मारुत स्वबस किए क्षण माय ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीतांबर
  • असुर

संस्कृत ; विशेषण

  • मायावी, माया करनेवाला

माय के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जननी, माता, माँ

माय के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वैवाहिक कार्यक्रम में घर के प्रधान देवता के नाम पर रखा गया परम्परागत प्रसाद

माय के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • माँ

माय के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माता, माँ, जननी

माय के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • माता, दे.'माई'

हिंदी ; संज्ञा

  • माँ, जननी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा