maaykaa meaning in english
मायका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- mother's home, maternal house/village/city/place (of a married woman)
मायका के हिंदी अर्थ
माइका
संज्ञा, पुल्लिंग
-
नैहर, पीहर
उदाहरण
. सो जा सखी भरमै मति री यह खाजा हमारे ही मायक वारी । . मायके में मन भावन की रति कीरति शंभु गिरा हू न गावति । . पठई समुझाय सहेलिन यों कोऊ मायके में मिलतीं न कहा । - स्त्री के लिए उसके माता-पिता का घर
-
विवाहित स्त्रियों के लिए उनके माता-पिता का घर
उदाहरण
. सीता अपने मायके गयी है । - विवाहिता स्त्री की दृष्टि से उसके माता-पिता का घर और परिवार
मायका के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमायका के अंगिका अर्थ
माइका
संज्ञा, पुल्लिंग
- नैहर, पीहर
- स्त्री के माता पिता का घर
मायका के ब्रज अर्थ
मायके, मायको
पुल्लिंग
-
नैहर , माता पिता का घर
उदाहरण
. बैठी हुती तिय मायके में ससुरारि को काहू संदेतो सुनायो ।
मायका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा