मदार

मदार के अर्थ :

मदार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आक नामक पौधा

    उदाहरण
    . पुत्र से भला मदार फरै ना दोप में।

  • हस्ती, हाथी
  • धूर्त, चालबाज़
  • शूकर, सूअर
  • एक गंधद्रव्य का नाम
  • कामुक, कामी

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूरी, कीली, आधार
  • शाह मदार के अनुयायी
  • मदारी
  • ग्रह नक्षत्राति के भ्रमण का मार्ग
  • दायरा, घेरा

मदार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • Calotrapis gigantea the plant swallow wort

मदार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकवन/ आक का वञ्जक्ष

मदार के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आक

मदार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आक

मदार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मंदार, एक प्रकार का पेड़ जिस पर लाल फूल लगते हैं

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सुगंधित द्रव्य; धतूरा

Noun, Masculine

  • a tree which has beautiful red coloured flowers. Erythrina suberosa.

Noun, Masculine

  • a kind of perfume; thornapple plant and its fruit, dhatura. Datura stramonium.

मदार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन्दार, आक, अकउआ, विशेष रूप से सफेद फूलों का अकउआ जिसके पुष्प शंकर जी को विशेष प्रिय माने जाते हैं

मदार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अर्क का पौधा ; हाथी; धूर्त ; शूकर ; कामुक

मदार के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • अकवन, आक, आक का पेड़, फूल और फल

मदार के मैथिली अर्थ

  • दे. धुथूर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा