मदारी

मदारी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मदारी के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बंदर नचानेवाला

मदारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a juggler
  • conjurer, trickster
  • hence मदारीपन ~मदारीपना (nm)

मदारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार के मुसलमान फकीर जो बंदर, भालू आदि नचाते और लाग के तमाशे दिखाते हैं , ये लोग शाह मदार के अनुयायी होते हैं , मदारिया , कलंदर

    विशेष
    . इस संबंध में बताया जाता है कि शाह मदार का जन्म १०५० ईसवी में एक यहूदी के घर हुआ था और यह स्वयं इस्लाम धर्म में दीक्षित हुए थै । यह फरुँखाबाद में रहते थे और सुलतान शरकी के समय में कानपुर आऐ थे । उस समय कानपुर में 'मकनदेव' नामक़ जिन्न रहता था । शाह मदार उस जिन्न को वहाँ से निकालकर वहाँ रहने लगे । इसी से उस स्थान का नाम मकनपुर पड़ा । शाह मदार के विषय में यह प्रसिद्ध है कि वह चार सो वर्ष जीते रहे और सन् १४३३ में मरे थे । शाह मदार की समाधि मकनपुर में सुलतान इब्राहीम ने बनवाई थी । मुसलमान इन्हें जिंदाशाह कहते हैं और अबतक जीवित मानते हैं । शाह मदार का पूरा नाम बदिउद्दीन था ।

  • बाजीगर , तमाशा करनेवाला
  • बंदर आदि नचानेवाला

मदारी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बन्दर, भालू का नाच दिखाने वाला

मदारी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बंदर नचाने वाला. 2. बाजीगर

मदारी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रीछ-बन्दरों को नचाने वाला व्यक्ति; बाजीगर, तमाशा दिखाने वाला

Noun, Masculine

  • one who shows the dance of bear or monkey; a juggler, a conjuror.

मदारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाजीगर, नजरबन्दी के खेल दिखाने वाला

मदारी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बंदर भालू आदि पालने वाला और खेल दिखाकर आजीविका चलाने वाला व्यक्ति

मदारी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बंदर भालू आदि का तमाशा दिखाने वाला; बाजीगरी करने वाला

मदारी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बानर-भालुक नाच देखाए जीविका चलओनिहार

Noun

  • juggler.

अन्य भारतीय भाषाओं में मदारी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मदारी - ਮਦਾਰੀ

गुजराती अर्थ :

मदारी - મદારી

बाजीगर - બાજીગર

गारुडी - ગારુડી

उर्दू अर्थ :

मदारी - مداری

बाज़ीगर - بازی گر

कोंकणी अर्थ :

गारुडी

मदारी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा