मधु

मधु के अर्थ :

मधु के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शहद, वसन्त ऋतु।

मधु के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • honey
  • wine, liquor
  • juice of flowers
  • the spring

मधु के हिंदी अर्थ

मध्व

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी, जल
  • मधुमक्खियों द्वारा फूलों से संग्रह करके छत्ते में संचित शीरे की तरह की मीठी वस्तु, शहद

    उदाहरण
    . मधु बहुत ही गुणकारी होती है।

  • एक राग

    उदाहरण
    . संगीतज्ञ मधु अलाप रहा है ।

  • मदिरा, शराब
  • एक वृक्ष जिसके मीठे फूलों से शराब और अन्य खाद्य वस्तुएँ बनती हैं
  • फूल का रस, मकरंद
  • एक वृक्ष से प्राप्त मीठा फूल जिससे शराब और अन्य खाद्य वस्तुएँ बनाई जाती हैं
  • वसंत ऋतु

    उदाहरण
    . कोउ कह बिहरत बन मधु मनसिज दोउ।

  • चैत्र मास
  • एक दैत्य जिसे विष्णु ने मारा था और जिसके कारण उनका 'मधुसूदन' नाम पड़ा
  • दूध
  • मिसरी
  • नवनीत, मक्खन
  • घी
  • एक छंद जिसके प्रत्येक चरण में दो लघु अक्षर होते हैं
  • शिव, महादेव
  • महुए का पेड़

    उदाहरण
    . पठ मंडप चारों ओर तने मन भाए, जिनपर रसाल, मधु, निंब, जंबु, षट् छाए।

  • अशोक का पेड़
  • मुलेठी
  • धर्मग्रंथों में वर्णित वह तरल पदार्थ जिसे पीने से जीव अमर हो जाता है, अमृत, सुधा

    उदाहरण
    . समुद्र मंथन के समय निकले मधु को लेकर देव और असुर आपस में लड़ने लगे।

  • सोमरस
  • मधुमक्खी का छत्ता
  • मोम
  • एक राग जो भैरव राग का पुत्र माना जाता हैं

    उदाहरण
    . संगीतज्ञ मधु अलाप रहा है।

  • एक दैत्य

    उदाहरण
    . मधु कैटभ का भाई था ।

  • मधुमक्खियों द्वारा फूलों से संग्रह करके छत्ते में संचित शीरे की तरह की मीठी वस्तु

    उदाहरण
    . मधु बहुत ही गुणकारी होती है ।

  • कुछ विशिष्ट प्रकार के फलों, रसों, अन्नों आदि को सड़ाकर उनका भभके से खींचकर निकाला जाने वाला नशीला रस
  • धर्मग्रंथों में वर्णित वह तरल पदार्थ जिसे पीने से जीव अमर हो जाता है
  • शहद
  • मकरंद; फूलों का रस
  • अमृत
  • मदिरा; शराब
  • चैत का महीना

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीवंती का पेड़

संस्कृत ; विशेषण

  • मीठा
  • स्वादिष्ट

    उदाहरण
    . चारौ भ्रात मिलि करत कलेऊ मधु मेवा पकवाना।

मधु के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शहद

मधु के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुष्प रस, शहद. 2. बसन्त. 3. सोमरस

विशेषण

  • मीठा

मधु के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मधुमाछी द्वारा बटोरल मीठ पुष्परस
  • मकरन्द, फूलक रस
  • मदिरा
  • वसन्त ऋतु
  • चैत मास

Noun

  • honey.
  • nectar.
  • wine.
  • spring season.
  • the month चैत्र।

अन्य भारतीय भाषाओं में मधु के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

शहद - ਸ਼ਹਦ

माखिओ - ਮਾਖਿਓ

शराब - ਸ਼ਰਾਬ

बहार - ਬਹਾਰ

गुजराती अर्थ :

मधु - મધુ

दारू - દારૂ

वसंतऋतु - વસંતઋતુ

उर्दू अर्थ :

शहद - شہد

शराब - شراب

मौसम - موسم

कोंकणी अर्थ :

मधु

सोरो

वसंतरुतु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा