madhumtii meaning in hindi

मधुमती

मधुमती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मधुमती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में दो नगण और एक गुरु होता है
  • एक प्राचीन नदी का नाम
  • तांत्रिकों के अनुसार एक प्रकार की नायिका जिसकी उपासना और सिंद्धि से मनुष्य जहाँ चाहे, वहाँ आ जा सकता है
  • पतंजलि के अनुसार समाधि की वह अवस्था जो अभ्यास और वैराग्य के कारण रजः और तम के बिलकुल दूर हो जाने और सत्गुण का पूरा प्रकाश होने पर प्राप्त होता है
  • गंगा का एक नाम
  • मधु दैत्य की कन्या का नाम जो इक्ष्वाकु के पुत्र हर्यश्व को न्याही थी
  • पुराणानुसार नर्मदा की एक शाखा का नाम

मधुमती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the final stage of trance where all mundane conflicts are automatically resolved

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा