madhupark meaning in hindi

मधुपर्क

मधुपर्क के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मधुपर्क के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दही, घी, जल, शहद और चिनी का समूब जो देवताओं को चढ़ाया जाता है

    विशेष
    . इससे देवता बहुत संतुष्ट होते हैं । यह भी कहा गया है कि इसका दान करने से सुख और सोभाग्य की वृद्धि तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है । पूजा के सोलह उपचारों में से देवता या पूज्य के सामने मधुपर्क भी रखना एक उपचार है । विवाह में भी इसके दान और प्राशन का विधान है ।

  • तंत्र के अनुसार घी, दही और मधु का समूह जिसका उपयोग तांत्रिक पूजन में होता है

मधुपर्क के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मधुपर्क के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वैदिक कालक एक लेहा जे अतिथिकेँ सभसँ पहिने देल जाइत छल, मुह मिठाएब

Noun

  • a beverage of curd and honey formerly offered to guest at their arrival.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा