madhyam meaning in hindi
मध्यम के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जो दो विपरीत सीमाओं के बीच में हो, जो गुण, विस्तार, मान आदि के विचार से न बहुत बड़ा हो, न बहुत छोटा, मध्य का बीच का
संज्ञा, पुल्लिंग
-
संगीत के सात स्वरों में से चौथा स्वर
विशेष
. इसका मूलस्थान नासिका , अतःस्थान कंठ और शरीर में उत्पत्तिस्थान बक्षस्थल माना जाता है । कहते हैं, यह मयूर का स्वर है, इसके अधिकारी देवता महादेव आकृति विष्णु की संतान दीपक राग, वर्ण नील, जाति शूद्र, ऋतु ग्रीष्म, बार बुध और छंद बृहती है और इसका अधिकार कुश द्वीप में है । संक्षेप में इसे 'म' कहते या लिखते है । यह साधारण और तीव्र दो प्रकार का होता है । इसको स्वर (षड़ज) बनाने से सप्तक इस प्रकार होता है—मध्यम स्वर पंचम ऋषभ, धैवत गांधार, कोमल निषाद । मध्यग, स्वर (षड़ज) पंचम ऋषभ, धँवत, गांधार निषाद तीव्र मध्यम को स्वर (षड़ज) बनाने से सप्तक इस प्रकार होता है—तीव्र मध्यम स्वर, कोमल धेवत ऋषभ, कोमल निषाद गांधार, निषाद मध्यम, कोमल, ऋषभ पंचम, कोमल गांधार धैवत, मध्यम, निषाद । - वह उपपति जो नायिका के क्रोध दिखलाने पर अपना अनुराग न प्रकट करे और उसकी चेष्टाओं से उसके मन का भाव जाने
- साहित्य में तीन प्रकार के नायकों में से एक
- एक प्रकार का मृग
- एक राग का नाम
- मध्य देश
मध्यम के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमध्यम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमध्यम के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- medium
- middle, intermediate
- fourth note of the Indian gamut
- slow
- dim
मध्यम के मैथिली अर्थ
विशेषण
- बिचला
Adjective
- middle
मध्यम के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मध्यम, बीच का, संगीत का म सुर, रजोगुण, वि. साधारण।
मध्यम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा