मगर

मगर के अर्थ :

मगर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मगर, मगरमच्छ, घड़ियाल

अव्यय

  • लेकिन, परन्तु

Noun, Masculine

  • a crocodile, an alligator.

Inexhaustible

  • but, on the other hand, however.

मगर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a crocodile
  • (conj) but

Inexhaustible

  • anyway

मगर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अराकान प्रदेश जहाँ मग नाम की जाति बसती है

    उदाहरण
    . चला परबती लेइ कुमाऊँ । खसिया मगर जहाँ लगि नाऊँ ।

  • घड़ियाल नामक प्रसिद्ध जलजंतु
  • एक बड़ा और हिंसक जल जन्तु जिसके लंबे थूथन में बड़े जबड़े तथा तीक्ष्ण दाँत होते हैं

    उदाहरण
    . इस झील में कई मगर हैं ।

  • मीन, मछली
  • मछली के आकार का कान में पहनने का एक गहना
  • नैपालियों की एक जाति

फ़ारसी ; अव्यय

  • क्या, की जगह
  • किसी प्रकार भी
  • लेकिन , परंतु , पर जैसे,—आप कहते हैं मगर यहाँ सुनता कौन है ?

मगर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मगर से संबंधित मुहावरे

मगर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जल जन्तु, मकर, घड़ियाल

अव्यय

  • अन्य, परन्तु

मगर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लेकिन, पर
  • मगरमच्छ एक हिंस्र जलजंतु, मकर, घड़ियाल

मगर के कुमाउँनी अर्थ

अव्यय

  • परन्तु, किन्तु, लेकिन

संज्ञा

  • एक हिंस्र जलजन्तु, मकर

मगर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मगरमच्छ,

मगर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मगर जल में रहने वाला जन्तु जो धरती पर भी आता है,

मगर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • घड़ियाल , जलजतु विशेष
  • किंतु , परंतु

मगर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घड़ियाल;

    उदाहरण
    . मगर पानी में रहेला।


अव्यय

  • किंतु, परंतु;

    उदाहरण
    . कहनी मगर ऊना गइलन।

Noun, Masculine

  • gavial, crocodile.

Inexhaustible

  • but.

मगर के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (मकर) एक विशाल जलजंतु, मगर, घड़ियाल

अव्यय

  • लेकिन, परंतु

मगर के मैथिली अर्थ

प्रेरणार्थक

  • परन्तु

संज्ञा

  • पहिआक वृत्ताकार भाग

Causative

  • but.

Noun

  • rim.

अन्य भारतीय भाषाओं में मगर के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मगर - مگر

लेकिन - لیکن

पंजाबी अर्थ :

मगर - ਮਗਰ

गुजराती अर्थ :

मगर - મગર

पण - પણ

परंतु - પરંતુ

कोंकणी अर्थ :

मानगें

पूण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा