magh.Daa meaning in bhojpuri

मघड़ा

मघड़ा के अर्थ :

मघड़ा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माघ माह की जुताई;

    उदाहरण
    . खेत के मघड़ा होत बा।

Noun, Masculine

  • ploughing in the month of Magh.

मघड़ा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (मघा) ईख या अन्य फसल बोने के लिए बरसात में जोत कर तैयार किया गया खेत, चौमास; माघ में तैयार होने वाली फसल

  • अगली बरसात में फसल लगाने के लिमाघ में खेत की की गई जुताई , ऐसे खेत में साल में सिर्फ एक फसल होती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा