मगरा

मगरा के अर्थ :

मगरा के हिंदी अर्थ

अरबी ; विशेषण

  • अभिमान या दर्प से भरा हुआ, अभिमानी, घमंडी
  • जिसे काम करने की इच्छा न होती हो, सुस्त, अकर्मण्य, काहिल
  • जो दूसरों के साथ धृष्टतापूर्वक व्यवहार करता हो या धृष्टता से पेश आता हो, धृष्ट, ढीठ
  • जो हठ करता हो, हठी, जिद्दी
  • उद्दंड

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाट, मार्ग, पंथ, राह

    उदाहरण
    . वासों कहों सुनें को मेरी, जोहत बैठी पिय को मगरा।

मगरा के गढ़वाली अर्थ

मगरू

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी का सोता या धारा

Noun, Masculine

  • spring of natural drinking water.

मगरा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूर्त ; छज्जा

    उदाहरण
    . मीनु निसाचरनि की नाची चढ़ि मगरे।

  • दे० 'मगर'

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कच्ची खाँड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा