mahaakaal meaning in kumaoni
महाकाल के कुमाउँनी अर्थ
- शिव
महाकाल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the Annihilator
- the Time Indefinite
महाकाल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सृष्टि और प्रणियों का अंत करने वाले, महादेव , शिव का एक स्वरूप
उदाहरण
. करालं महाकाल कालं कृपालं । - शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक जो उज्जैन (उजयिनी) में है
- विष्णु का एक नाम
- समय जो विष्णु के समान अखंड और अनंत है
- तुंबी लता , कटुतुंबी
- शिव के एक गण का नाम
-
पुराणानुसार शिव के एक पुत्र का नाम
विशेष
. कालिका पुराण में लिखा है कि एक बार देवताओं ने अग्नि से शिव का वीर्य धारण करने के लिये कहा था । जब वह वीर्य धारण करने लगा, तब उसमें से दो बूँदें अलग जा पड़ीं जिनेस महाकाल और भृंगी नामक दो पुत्र उत्पन्न हुए । एक बार इन दोनों पुत्रों ने भवानी को उस समय देख लिया था जिस समय वे शिव के साथ विहार करने के उपरांत बाहर निकल रही थीं । भवानी ने उन्हें शाप दिया जिससे ये दोनों वैताल और भैरव हुए।
महाकाल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमहाकाल के ब्रज अर्थ
महाँकाल
पुल्लिंग
- दे० 'महादेव'
महाकाल के मगही अर्थ
क्रिया-विशेषण
- शिव
- दे. 'कल्ह', दे. 'काल्ह'
महाकाल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा